विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश कौन-सा है ?

चीन

चीन इस साल लगातार छठी बार दुनिया का सबसे बड़ा सोना उत्पादक बना रहेगा। इस साल के पहले 10 माह में चीन में 323 टन सोने का उत्पादन हुआ है।


चीन स्वर्ण संघ के आंकड़ों के अनुसार देश में जनवरी से अक्तूबर के दौरान 323 टन सोने का उत्पादन हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 11 फीसद अधिक है।
चीन ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़े स्वर्ण उत्पादक का दर्जा हासिल किया था। भारत के बाद चीन सोने की खपत के मामले में दूसरे स्थान पर है। 2011 में चीन में सोने की खपत 761 टन से अधिक रही थी |