सनातन का अर्थ है प्राचीन, क्योंकि यह धर्म प्राचीनतम धर्मों में से एक है। हिन्दू शब्द सिंधु का बिगडा हुआ रूप है, जो सिंधु नदी के किनारे बसी सभ्यता को दिया गया था। दोनों ही शब्द इस धर्म की महिमा के लिए छोटे है। … ‘सनातन‘ का अर्थ है – शाश्वत या ‘हमेशा बना रहने वाला’, अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त।