अमेरिकी सेना ने बगदादी के उत्तराधिकारी का किया खात्मा, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि |

अमेरिकी सेना के द्वारा बगदादी के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज एक और खबर की पुष्टि की उन्होंने ट्वीट करके बताया की अमेरिकी सेना ने अबू बक्र अल-बगदादी के नंबर एक उत्‍तराधिकारी को भी मार डाला है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि बस अब पुष्टि की गई है कि अबू बक्र अल बगदादी के नंबर एक उत्‍तराधिकारी को अमेरिकी सैनिकों ने खत्‍म कर दिया है। सबसे अधिक संभावना के कारण उसे शीर्ष स्थान पर ले जाया गया होगा, अब वह भी मारा जा चुका है।

ट्रंप ने अपने ट्ववीट में किसी का नाम नहीं लिया है। जानकारी के अनुसार, ISIS मुखिया अबू बक्र अल-बगदादी मारे जाने के बाद के नए उत्तराधिकारी के रूप में अब्दुल्ला कर्दाश  उर्फ हाजी अब्‍दुल्‍ला अल अफरी का भी नाम सामने आया था। अब्दुल्ला कर्दाश  को ISIS में प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता है। ये भी बताया जा रहा है कि वो पहले से ही आईएस के तमाम तरह के कामों पर नजर रखता था और उसे कुछ खास फैसलों का अधिकार भी हासिल था।

बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था, ऐसे में अब्‍दुल्‍ला कर्दाश  ही इन दिनों आतंकी संगठन की देखरेख करता था। एक रिपोर्ट के अनुसार कि कर्दाश पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था। अब बगदादी किसी भी ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था बल्कि आदेश देता था और कर्दाश ही आतंकी मनसूबों को अंजाम देता था। अगस्त में एक हवाई हमले में घायल होने के बाद उसने कमान कर्दाश  को सौंप दी थी।