पीएम मोदी के इस काम से VISA और MASTER CARD कंपनी में मची खलबली
मोदी सरकार के पिछले सत्र में नोटबंदी के समय ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के उद्देश्य से भारत में रूपे कार्ड लॉन्च किया गया था और रुपे कार्ड का प्रयोग भारत देश में बहुतायत में होने लगा है | भारत के इस पेमेंट गेटवे कार्ड को अपनी दो दिन की भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूपे कार्ड (RuPay Card) को भूटान में लॉन्च किया। अब इसकी शुरुआत भूटान में भी हो गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि आज हमने भूटान में रूपे कार्ड को लॉन्च किया है। इससे डिजिटल भुगतान और व्यापार एवं पर्यटन में हमारे संबंध में और बढ़ेंगे।
रुपेबल कार्ड दो शब्दों से मिलकर बना है। रु से रुपया और पे अर्थात भुगतान। देश में धीरे-धीरे रूपे डेबिट कार्ड धारकों की संख्या बढ़ रही है। वैश्विक स्तर पर जिस तरह से वीसा, मास्टर कार्ड आदि काम करते हैं उसी तरह भारत में रूपे डेबिट कार्ड काम करता है। भारत दुनिया का चौथा देश है जिसके पास खुद का पेमेंट गेटवे है। इससे पहले सिर्फ अमेरिका, जापान और चीन के पास खुद का पेमेंट गेटवे था।
रूपे कार्ड को जिस तरह से भारत में समर्थन मिला है उससे MASTER और VISA जैसे अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में खलबली मची हुई है और अब इसकी लॉन्चिंग भूटान में होने से उनकी परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है | इन कंपनियों ने अपनी इस परेशानी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को भी अवगत कराया है | लेकिन रुपे कार्ड का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ने से इन कंपनियों के अरबों रूपए के व्यवसाय को आगे भी चुनौती मिलना स्वाभाविक है |