भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी अगले 48 घंटों में इन इलाकों चक्रवाती तूफान मचा सकता है तबाही
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है कि आने वाला चक्रवाती तूफ़ान तटवर्ती इलाको में तबाही मचा सकता है विभाग के अनुसार, अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा.
चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है.समुद्र तट पर सभी मछुआरों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है और तूफ़ान के वक्त घर से बाहर न निकलने को कहा गया है . भारतीय मौसम के अनुसार, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पवन चलेगा और अरब सागर से लगत उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.