fbpx

भारत दुर्दशा नामक प्रसिद्ध कृति किस विद्वान की रचना है ?

भारतेन्दु हरिश्चंद्र

भारत दुर्दशा नाटक की रचना [1875] इ. में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा की गई थी। इसमें भारतेन्दु ने प्रतीकों के माध्यम से भारत की तत्कालीन स्थिति का चित्रण किया है। वे भारतवासियों से भारत की दुर्दशा पर रोने और फिर इस दुर्दशा का अंत करने का प्रयास करने का आह्वान करते हैं।