fbpx

ट्रेड वॉर : अमेरिका की शर्त माना चीन, सुलह की गुंजाइश

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने के आसार बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चीन के साथ सीमित ट्रेड एग्रीमेंट पर राजी हो गए हैं। इसके तहत चीन के सामान पर लगाए गए नए टैरिफ को अब खत्म कर दिया जाएगा। इसका मतलब हुआ कि अमेरिका ने चीन के जिन सामानों पर आयात पर ज्यादा शुल्क लगाया था, वह अब खत्म हो जाएगा। इस डील के तहत दोनों देश 15 दिसंबर 2019 से बढी इुई नई दरें वापस ले लेंगे।

ट्रंप ने बीते गुरुवार को अपने वरिष्ठ इकोनॉमिक और ट्रेड एडवाइजर्स के साथ एक बैठक की। राष्ट्रपति ट्रंप के एडवाइजर्स माइकल पिल्सबरी ने कहा है कि उन्होंने ट्रेड वॉर पर ट्रंप से बातचीत की। उनके अनुसार इस डील के मुताबिक, चीन 2020 में अमेरिका से 50 अरब डॉलर के कृषि, एनर्जी सहित दूसरे अन्य सामान खरीदेगा। इसके बदले में अमेरिका कई चीनी उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क घटा देगा। अभी इन चीनी सामानों पर आयात शुल्क 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक लगाया गया है।

पिल्सबरी ने इस डील के ब्योरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डील के तहत चीन ने जितना अमेरिकी सामान आयात करने का वादा किया है, अगर वह नहीं कर पाता है, तो बढ़ा हुआ टैरिफ फिर से लगाया जाएगा। जानकार इसे स्नैपबैक प्रोविजन बता रहे हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस शब्द का इस्तेमाल अभी तक नहीं किया है। पिल्सबरी के अनुसार राष्टपति ट्रंप शुक्रवार को कुछ चीनी सामानों पर टैक्स घटाकर रसदभावना का संदेश देंगे।