fbpx

प्रश्न1-चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इन्कार करने वाले पहले भारतीय सिपाही कौन थे ?

उत्तर – मंगल पाण्डेय

प्रश्न 2 – वर्ष 1914 ई. में केरल में ‘नायर सर्विस सोसाइटी’ की स्थापना किसने की ?

उत्तर – पध्मनाथ पिल्लई

प्रश्न 3 – 1899-1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था ?

उत्तर – बिरसा मुंडा

प्रश्न 4 – वर्ष 1910 ई. में सतारा में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की ?

उत्तर – मुकुन्द राव पाटिल

प्रश्न 5 – बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था ?

उत्तर – सभी पाठकों से अनुरोध है कि इस प्रश्न का उत्तर कमेंट बॉक्स में दे |