fbpx

PoK को पूर्णतया हासिल करने को पाक ने रची साजिश , अब भारत के पास क्या है रास्ता

यूनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी के नसीर अजीज खान ने यह दावा किया है कि लगातार भारत के हाथों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब नया पैंतरा चलने की फिराक में है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से परेशान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान गुपचुप तरीके से पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को पाकिस्तान में मिलाना चाहते हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में जो पहला कदम उठाया है, वह ये हैं कि उन्होंने ‘आजाद जम्मू एंड कश्मीर मैनेजमेंट ग्रुप’ का नाम बदलकर ‘जम्मू एंड कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस’ कर दिया है. इसका नोटिफिकेशन 11 दिसंबर को जारी हुआ.

इमरान खान के इस कदम से कुछ दिन पहले ही POK के प्रधानमंत्री फारूक हैदर खान ने कहा था कि वे पीओके के आखिरी प्रधानमंत्री हो सकते हैं. नसीर अजीज ने दावा किया है कि इमरान ने POK का दर्जा बदलने के लिए कानूनी आधार तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया है.

नसीर अजीज ने दावा किया है कि गुपचुग तरीके से POK-गिलगिट-बाल्टिस्तान के विलय की तैयारी भी चल रही है. इसके लिए संविधान संशोधन की तैयारी भी चल रही है. यह भी हो सकता है कि पूरे गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का पाकिस्तान में विलय करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. नसीर अजीज खान के अनुसार POK का विलय अवैध रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में किया जा सकता है. POK के लोग इमरान खान के इस कदम पर आपत्ति जता रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान POK को देश का पांचवां प्रांत घोषित कर सकते हैं.